सप्ताह में एक दिन जरूर करें समीक्षा

डीएम रमण कुमार ने सामान्य प्रशाखा का किया निरीक्षण पंजियों व अभिलेखों की गहनतासे की जांच मोतिहारी : प्रधान सहायक सप्ताह में एक दिन जरूर कार्यालय प्रबंधन की समीक्षा करें और विभाग का जो गाईडलाइन है उसका सख्ती से पालन करें. बहानेबाजी से परहेज करें और संचिकाओं को पूरी तरह से अप-टू-डेट रखें. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2019 12:33 AM

डीएम रमण कुमार ने सामान्य प्रशाखा का किया निरीक्षण

पंजियों व अभिलेखों की गहनतासे की जांच

मोतिहारी : प्रधान सहायक सप्ताह में एक दिन जरूर कार्यालय प्रबंधन की समीक्षा करें और विभाग का जो गाईडलाइन है उसका सख्ती से पालन करें. बहानेबाजी से परहेज करें और संचिकाओं को पूरी तरह से अप-टू-डेट रखें. उक्त बातें डीएम रमण कुमार ने सोमवार को जिला सामान्य प्रशाखा के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने प्रभारी पदाधिकारी को भी समीक्षा में मौजूद रहने की हिदायत दी. कार्यालय के पंजियों व अभिलेखों की गहनता से जांच की और कई अहम निर्देश दिये.

रोकड़ पंजी, भंडार पंजी व आगत निर्गत सहित सभी तरह पंजियों की जांच की और लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया. कार्यालय की सफाई व संचिकाओं के रख-रखाव की विस्तार से जानकारी ली और उसे व्यवस्थित ढंग से रखने की हिदायत दी. इस मौके पर अपर समाहर्ता शशिशेखर चौधरी व कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version