आधा दर्जन लूटकांडों का हुआ खुलासा, दो गिरफ्तार
सिकरहना : पुलिस ने आधा दर्जन सीएसपी व गैस एजेंसी के कर्मियों से लाखों रुपये लूटने वाले शातिर अपराधी जितेंद्र पटेल व शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 22 हजार नकद बरामद हुआ है. जितेंद्र चिरैया गंगापीपरा का रहने वाला है. वहीं, विकास मधुबनी का बताया जाता है. दोनों की गिरफ्तारी उनके […]
सिकरहना : पुलिस ने आधा दर्जन सीएसपी व गैस एजेंसी के कर्मियों से लाखों रुपये लूटने वाले शातिर अपराधी जितेंद्र पटेल व शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 22 हजार नकद बरामद हुआ है. जितेंद्र चिरैया गंगापीपरा का रहने वाला है. वहीं, विकास मधुबनी का बताया जाता है. दोनों की गिरफ्तारी उनके घर से हुई है.
सिकरहना डीएसपी शिवेंद्र अनुभवी ने मंगलवार शाम पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही लूट की घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि दोनों अपराधी अपने घर पर है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. दोनों को लूट की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में अपराधियों ने गिरोह के अन्य बदमाशों के नामों का खुलासा किया है.
डीएसपी ने बताया कि अपराधियों ने 30 अक्तूबर को चिरैया मीरपुर के समीप सीएसपी संचालक राजय सिंह से 1.93 लाख, 28 अक्तूबर को कपड़ा व्यवसायी मनोज जायसवाल से कपुरपकड़ी के पास 2.70 लाख, 14 अक्तूबर को सीएसपी संचालक रोहित कुमार से भेड़ियाही के समीप 2.35 लाख, 31 जुलाई को मीरपुर में गैस एजेंसी के कर्मी को गोली मार 56 हजार, शहर के मिस्कॉट मोहल्ला में गैंस एजेंसी के कर्मी को गोली मार 45 हजार की लूट में संलिप्तता स्वीकारी है.
डीएसपी ने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी में चिरैया थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, घोड़ासहन थानाध्यक्ष रोशन कुमार के अलावा कुंडवाचैनपुर व ढाका के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.