सड़क हादसे में युवक की मौत
दस माह पहले अताउल्लाह की हुई थी शादी, करता था दर्जी का काम मृतक छौड़ादानो के दूहोसुहो गांव का था रहनेवाला फसल पर छिड़कने वाली दवा खरीदने आया था शहर मोतिहारी : नगर थाना अंतर्गत एनएच 28 पर मंगलवार दोपहर चंडी माई स्थान के समीप स्काॅर्पियो व ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत […]
दस माह पहले अताउल्लाह की हुई थी शादी, करता था दर्जी का काम
मृतक छौड़ादानो के दूहोसुहो गांव का था रहनेवाला
फसल पर छिड़कने वाली दवा खरीदने आया था शहर
मोतिहारी : नगर थाना अंतर्गत एनएच 28 पर मंगलवार दोपहर चंडी माई स्थान के समीप स्काॅर्पियो व ऑटो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. युवक छौड़ादानो थाने के दूहोसुहो गांव का मो. अताउल्लाह (23) था. चालक स्कॉर्पियो छोड़ फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि स्काॅर्पियो जब्त कर ली गयी है.
जानकारी के अनुसार, अताउल्लाह सुबह करीब छह बजे फसल पर छिड़कने वाली दवा खरीदने घर से मोतिहारी के लिए निकला था. वह दवा खरीद छतौनी चौक पर घर जाने के लिए ऑटो पर चढ़ा. दोपहर एक बजे के आसपास ऑटो चंडी माई स्थान के पास पहुंची. इसी दौरान स्काॅर्पियो ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. ऑटो के आगे की सीट पर बैठे अताउल्लाह के सिर में गंभीर चोट आयी.
इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण आनन-फानन में मोतिहारी पहुंचे. अताउल्लाह के शव को देख उसका भाई दहाड़ मार रोने लगा. बताया कि अताउल्लाह लखौरा के एक दुकान में कपड़ा सिलाई का काम करता था. पिछले दस मार्च को उसकी शादी हुई थी. अगले महीना उसकी पत्नी मां बनने वाली है. सारी बातें कह वह फफक-फफक कर रोने लगा. साथ आये ग्रामीण उसे ढांढस बंधा रहे थे. इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.