पताही से हार्डकोर नक्सली किशोरी पासवान गिरफ्तार
पताही(पूचं) : पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोकानेकला गांव में गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर नक्सली किशोरी पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. वह चकिया थाना के हरपुरनाग रेलवे स्टेशन के समीप विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल है. नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. अभियान एसपी एचएस गौरव ने बताया कि गिरफ्तार […]
पताही(पूचं) : पुलिस ने थाना क्षेत्र के बोकानेकला गांव में गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर नक्सली किशोरी पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. वह चकिया थाना के हरपुरनाग रेलवे स्टेशन के समीप विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल है. नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.
अभियान एसपी एचएस गौरव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली किशोरी 26 अप्रैल, 2014 को चकिया में रेलवे ट्रैक उड़ाने की घटना में शामिल था. विस्फोट में मालगाड़ी के डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया था. मामले में चकिया थाना में कांड संख्या 151/14 दर्ज है.
किशोरी इस मामले में वर्षों से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है एवं पुलिस को कई जानकारी दी है, इसे पुलिस गुप्त रख छापेमारी कर रही है. किशोरी को चकिया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. छापेमारी में एसएसबी मधुबन के इंस्पेक्टर एस जगत, थानाध्यक्ष विकास तिवारी, दारोगा सुनील कुमार सिंह, पुलिस एवं एसएसबी के जवान शामिल थे.