जोगिया मुसहरी टोला में नहीं जले चूल्हे

पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए परिवार के साथ जा रहे थे गणेश व जलेश्वर मांझी घटना के बाद गांव में पहुंचने लगे लोग, पीड़ित परिवार में रोने वाला बचा मात्र एक बच्चा हरसिद्धि (पूचं) : शनिवार की रात सोनबरसा पंचायत के जोगिया मुसहरी टोला के गणेश मांझी व जलेश्वर मांझी के पूरे परिवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2019 1:17 AM

पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए परिवार के साथ जा रहे थे गणेश व जलेश्वर मांझी

घटना के बाद गांव में पहुंचने लगे लोग, पीड़ित परिवार में रोने वाला बचा मात्र एक बच्चा
हरसिद्धि (पूचं) : शनिवार की रात सोनबरसा पंचायत के जोगिया मुसहरी टोला के गणेश मांझी व जलेश्वर मांझी के पूरे परिवार की सड़क हादसे में मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. शनिवार को लोगों ने घर का चूल्हा नहीं जलाया. ग्रामीण भगवान को कोस रहे थे और इस अनहोनी पर आंसू बहा रहे थे.
गांव के लोगों का कहना था कि भगवान को इतना भी गलत नहीं करना चाहिए कि किसी के परिवार में रोने वाला भी कोई नहीं बचे. दोनों परिवार में जो छोटे बच्चे जिंदा बच गये हैं, उन्हें इतनी भी समझ नहीं है कि शनिवार को उनकी जिंदगी के लिए कितना काला दिन साबित हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि गणेश मांझी के परिवार में एक बेटी पूजा कुमारी व एक बेटा रवि कुमार जिंदा रह गया है जो कि नाबालिग है तो जलेश्वर मांझी के परिवार में बेटा शिव कुमार घायल है. बेटी करिश्मा कुमारी मात्र जीवित बची है. बाकि दोनों परिवार के सभी सदस्य इस हादसे का शिकार हो गये हैं. रोज मेहनत मजदूरी कर दाल रोटी का इंतजाम करने वाले इस दोनों परिवार में अब कोई सदस्य कमाने वाला नहीं बचा है. जो बच्चे बच गये हैं, उनके सामने पहाड़ के जैसी जिंदगी बची है. दोनों के परिवार में मची चीख पुकार को सुन सभी का दिल पसीज जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version