मछली व्यवसायी से 70 हजार की लूट

दुस्साहस : बाइक से मछली खरीदने जा रहा था जीवधारा बांस का बल्ला लगा रास्ता घेर की लूटपाट मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसतपुर पोखर के पास बदमाशों ने मछली व्यवसायी अजय कुमार व उसके पिता अमर मुखिया पर चाकू से हमला कर 70 हजार रुपये लूट लिया. घटना सोमवार की है. मामले में बसतपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2019 1:15 AM

दुस्साहस : बाइक से मछली खरीदने जा रहा था जीवधारा

बांस का बल्ला लगा रास्ता घेर की लूटपाट
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसतपुर पोखर के पास बदमाशों ने मछली व्यवसायी अजय कुमार व उसके पिता अमर मुखिया पर चाकू से हमला कर 70 हजार रुपये लूट लिया. घटना सोमवार की है.
मामले में बसतपुर के अजय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि ग्रामीण राजू कुमार के साथ मछली खरीदने बाइक से जीवधारा बाजार जा रहा था. बसतपुर पोखर के पास पहुंचा तो कुछ बदमाशों ने बांस-बल्ला लगा रास्ता घेर लिया. 50 हजार की रंगदारी मांगते हुए गाली-गलौज की.
विरोध करने पर रॉड व बेल्ट से मार जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर पिता अमर मुखिया ने पहुंच कर बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया. लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े, उसके बाद बदमाशों ने रॉड से मार बुरी तरह जख्मी कर दिया. मछली खरीदने के लिए पॉकेट में रखा 70 हजार रुपये छीन सभी फरार हो गये. उसने बसतपुर के विकास सिंह, सचिन कुमार, अमन कुमार, शिवम कुमार व पवन कुमार को आरोपित किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में लूट, चोरी व छिनतई की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इससे लोगों में भय बना रहता है. इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस विफल साबित हो रही है. इसके लिये प्रशासन को पहल करनी होगी. ताकि लोग भयमुक्त रह सके.

Next Article

Exit mobile version