बाइक सवार बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, फेंका पर्चा
घोड़ासहन : बाइक सवार दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार सुबह घोड़ासहन बाजार के आंबेदकर चौक, गैस गोदाम, श्रीपुर चौक तथा श्रीपुर गांव समेत चार जगहों पर हवाई फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दी है. इसके बाद पर्चा फेंकते हुए कुंडवाचैनपुर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल घटनास्थल […]
घोड़ासहन : बाइक सवार दो नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार सुबह घोड़ासहन बाजार के आंबेदकर चौक, गैस गोदाम, श्रीपुर चौक तथा श्रीपुर गांव समेत चार जगहों पर हवाई फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दी है. इसके बाद पर्चा फेंकते हुए कुंडवाचैनपुर की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सदल घटनास्थल पहुंच पर्चा सहित तीन खोखा बरामद किया है. पर्चा पर अवधेश गुप्ता जिंदाबाद लिखा हुआ है. बताया जाता है कि अवधेश शातिर सुमन सौरभ का शागिर्द है, जिसका नाम प्रखंड कार्यालय के पास दोहरे हत्याकांड में आया था, जो अपने गांव में आपसी विवाद के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा है. इधर, सिकरहना डीएसपी शिर्वेंद्र कुमार अनुभवी श्रीपुर चौक, गैस गोदाम तथा आंबेदकर चौक पहुंच घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली.
हालांकि, डीएसपी ने आंबेदकर चौक तथा गैस गोदाम के निकट फायरिंग होने की बात बतायी है. बताया कि बदमाशों द्वारा फेंके गये पर्चा में अपना नाम अवधेश गुप्ता जिंदाबाद तथा पसंद आये तो दिल में, नहीं तो दिमाग में भी नहीं लिखा हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.