शादी से इंकार करने पर नाबालिग को किया अगवा
मधुबन : एक गांव में घर पहुंच कर 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से शादी करने के लिए उसकी मां को धमकी दी. शादी से इंकार करने पर उसे कुछ दिनों बाद अगवा कर लिया. मामले में थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें विसुनपुर तारा के सोनू कुमार, उसकी मां के अलावा पुकारी देवी व […]
मधुबन : एक गांव में घर पहुंच कर 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से शादी करने के लिए उसकी मां को धमकी दी. शादी से इंकार करने पर उसे कुछ दिनों बाद अगवा कर लिया. मामले में थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें विसुनपुर तारा के सोनू कुमार, उसकी मां के अलावा पुकारी देवी व अजय राउत को आरोपित किया है.
बताया जाता है कि सोनू राउत, उसकी मां, पुकारी देवी कुछ दिन पहले आकर नाबालिग लड़की की शादी सोनू से करने का दबाव दिया था. इंकार करने पर सोनू व अन्य आरोपितों ने लड़की को उठा लेने की धमकी दी. इसी दौरान मौका पाकर आरोपितों ने नौ नवंबर को उसकी बेटी को अगवा कर लिया. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि अपहृता की बरामदगी व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.