जयमंगल हत्याकांड मामले में आरोपितों के घर चिपकाया पर्चा

सात अगस्त को हुई थी हत्या, सात के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी मुफस्सिल पुलिस ने कुर्की के लिए कोर्ट में दी अर्जी मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के रायसिंघा के जयमंगल सिंह हत्याकांड में फरार चार आरोपितों का घर कुर्क होगा. शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की के आदेश के लिए न्यायालय में अर्जी दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2019 12:53 AM

सात अगस्त को हुई थी हत्या, सात के खिलाफ दर्ज करायी थी प्राथमिकी

मुफस्सिल पुलिस ने कुर्की के लिए कोर्ट में दी अर्जी

मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के रायसिंघा के जयमंगल सिंह हत्याकांड में फरार चार आरोपितों का घर कुर्क होगा. शुक्रवार को पुलिस ने कुर्की के आदेश के लिए न्यायालय में अर्जी दी है. इससे पहले चारों आरोपितों के घर पर डुगडुगी बजा कर पर्चा चिपकाया.

प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि जयमंगल हत्याकांड में सात आरोपितों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसमें एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वही दो आरोपितों पर वरीय अधिकारियों ने जांच का निर्देश दिया है. बताया कि आरोपित भाग्यनारायण सिंह, रामनारायण सिंह, अभिमन्यु कुमार व राजा कुमार सिंह के घर पर्चा चिपकाया गया है. न्यायालय से आदेश मिलने के बाद कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि सात अगस्त 2019 को जयमंगल सिंह दरवाजे पर बैठ बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान दरवाजे पर चढ़ गाेलीबारी की गयी. उसमें जयमंगल को गोली लगी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर हरेंद्र सिंह ने सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version