150 कार्टन शराब जब्त, तस्कर फरार
भुसौली में छुपा कर रखी गयी थी शराब बंजरिया : ब्रह्मपुरी गांव स्थित भुसौली से पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी कर 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. भुसाैली में शराब का स्टॉक छुपाने की सूचना सदर एएसपी विनीत कुमार को मिली. इसके बाद नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, मुफस्सिल केप्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, सुगौली व […]
भुसौली में छुपा कर रखी गयी थी शराब
बंजरिया : ब्रह्मपुरी गांव स्थित भुसौली से पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी कर 150 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. भुसाैली में शराब का स्टॉक छुपाने की सूचना सदर एएसपी विनीत कुमार को मिली. इसके बाद नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, मुफस्सिल केप्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, सुगौली व बंजरिया प्रभारी थानाध्यक्ष मो. शोएब ने छापेमारी की, जहां भुसाैली में छुपाकर रखी गयी शराब बरामद की गयी.
हालांकि, तस्कर कारोबारी भागने में सफल रहा. प्रभारी थानाध्यक्ष शोएब ने बताया कि भुसौली ब्रह्मपुरी के झगड़ू राय के पुत्र सुरेश राय का बताया जाता है. उन्होंने बताया कि सुरेश राय व दशई महतो के पुत्र झुन्ना महतो सहित अन्य शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर, सिंघिया हिवन गांव के समीप से 35 लीटर चुलाई शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों की पहचान दयाली महतो व योगेंद्र राम के रूप में हुई है.