पैक्स चुनाव : सात लाख 98 हजार मतदाता देंगे वोट
मोतिहारी : पैक्स मतदाता सूची प्रकाशन के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशी बूथ स्तर पर वोट प्रतिशत के गुणा-भाग में लगे हैं. हर कोई अपने-अपने हिसाब से गणित को सुझलाने का प्रयास कर रहे हैं. इस बार के पैक्स चुनाव में प्रत्याशियों की नजर नये मतदाताओं पर है. पैक्स के नये सदस्य […]
मोतिहारी : पैक्स मतदाता सूची प्रकाशन के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशी बूथ स्तर पर वोट प्रतिशत के गुणा-भाग में लगे हैं. हर कोई अपने-अपने हिसाब से गणित को सुझलाने का प्रयास कर रहे हैं. इस बार के पैक्स चुनाव में प्रत्याशियों की नजर नये मतदाताओं पर है. पैक्स के नये सदस्य बने मतदाओं की संख्या में इस बार काफी बढ़ोतरी हुई है. बताया जाता है कि पिछले किसी भी चुनाव में समितियों में इस रफ्तार से मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है. जिले के 371 पैक्स के चुनाव की प्रशासनिक अधिघोषणा हो चुकी है.
विभागीय आकड़ों पर गौर करे तो इस बार 7 लाख 97 हजार 9 सौ 23 मतदाता 371 समिति के लिए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव करेंगे, इनमें करीब एक लाख 90 हजार 9 सौ 67 नये सदस्य के रूप में जुड़े हैं, जो पहली बार समिति गठन के लिए वोट करेंगे. हालांकि, यह आंकड़ा वर्ष 2014 में हुई पैक्स चुनाव की मतदाता सूची में अंकित संख्या के आधार पर है, जिस अनुपात में पैक्स में नये सदस्य बने हैं, उसके अनुसार नये सदस्यों की संख्या में इजाफा की बात बतायी जा रही है.
बताते चले कि पिछले 2014 के चुनाव में जिले के 401 पैक्स के लिए चुनाव हुए. तब मतदाता सूची में वोटर की संख्या 6 लाख 55 हजार 9 सौ 59 थी, जबकि इस बार महज 371 पैक्स के चुनाव हो रहे हैं और वोटर की संख्या बढ़कर 7 लाख 97 हजार 923 पहुंच गयी है. आंकड़ों को लेकर यह कयास लगाये जा रहे हैं कि पैक्स में नये मतदाताओं की संख्या में एक तिहाई का इजाफा हुआ है. इसको लेकर यह माना जा रहा है कि पैक्स के नये मतदाओं की चुनाव में अहम भूमिका होगी, जो चुनाव परिणाम पर असर डाल सकते हैं.