करंट की चपेट में आने से आशा कार्यकर्ता की मौत

सिकरहना : कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी आशा कार्यकर्ता श्यामा कुमारी 37 वर्ष की मौत विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने मंगलवार को हो गयी. मृतका तेलहारा पंचायत के हीरापुर आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 72 पर कार्यरत थी.... परिजनों के अनुसार सर्वे काम को लेकर गांव में घूम रही थी कि इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 12:30 AM

सिकरहना : कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी आशा कार्यकर्ता श्यामा कुमारी 37 वर्ष की मौत विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने मंगलवार को हो गयी. मृतका तेलहारा पंचायत के हीरापुर आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 72 पर कार्यरत थी.

परिजनों के अनुसार सर्वे काम को लेकर गांव में घूम रही थी कि इसी दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिवार वालों ने इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.