बाइक के लिए विवाहिता को जला कर मार डाला
अरेराज : दहेज में बाइक के लिए विवाहिता को केरोसिन तेल छिड़ककर ससुराल वालों ने जला दिया. गंभीर हालत में महिला को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां पर शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना मलाही थाना क्षेत्र के नगदहा नारा गांव की है. झुलसी महिला […]
अरेराज : दहेज में बाइक के लिए विवाहिता को केरोसिन तेल छिड़ककर ससुराल वालों ने जला दिया. गंभीर हालत में महिला को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां पर शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना मलाही थाना क्षेत्र के नगदहा नारा गांव की है.
झुलसी महिला के फर्द बयान पर मलाही थाना में देवर, गोतनी, ननद सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नगदहा नारा गांव की उषा देवी ने इलाज के दौरान बतायी कि दहेज में बाइक के लिए 18 नवंबर को पति टुनटुन पटेल, भैंसुर विकास पटेल, गोतनी सोनी कुमारी, ननद बबिता देवी व ननदोई अशोक पटेल ने मिलकर घर में केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. आग लगाने के बाद हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी.