एक परिवार के सात लोगों के साथ की गयी मारपीट

मोतिहारी : ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में रंजिश को लेकर एक ही परिवार के सात लोगों पर रॉड व लाठी से मार बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घायलों काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. घायलों में एनुल हक, उसकी पत्नी अमरून नेशा, पुत्र तबरेज आलम, पुत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 12:20 AM

मोतिहारी : ठाकुरबाड़ी मोहल्ला में रंजिश को लेकर एक ही परिवार के सात लोगों पर रॉड व लाठी से मार बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. घायलों काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना रविवार शाम की बतायी जा रही है. घायलों में एनुल हक, उसकी पत्नी अमरून नेशा, पुत्र तबरेज आलम, पुत्री जिन्नत प्रवीण, भाई मंसूर आलम, रेयाजुल हक व परवेज आलम शामिल है. घटना को लेकर ऐनुल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि दरवाजे पर बैठा था.

इसी दौरान बंजरिया के एकरामुल हक के अलावा ठाकुरबाड़ी के महमूद आलम, जमीरूल हक, ज्याउल हक, इजमामुल हक, इमामुद्दीन हक, खुर्शीद आलम, अफताब आलम, शबनम खातून, कैशर खातूर, तब्बसुम खातून, हेना प्रवीण, अंजुम खातून, शाहिना खातून, यासमीन खातून, दानिया खातून व अमन राज को आरोपित किया है.

बताया कि वह दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान सभी आरोपित हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे. गाली-गलौज करते हुये घर के सभी सदस्यों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version