पचं के राजद जिला प्रभारी को जान से मारने की धमकी
मोतिहारी : बेतिया के राजद जिला प्रभारी संजय कुमार निराला को जान मारने की धमकी मिली है. उन्होंने बुधवार को नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. श्री निराला मधुबन थाना के लहलादपुर निवासी है. फिलवक्त वे छतौनी थाना के मठिया में रहते हैं. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तहकीकात […]
मोतिहारी : बेतिया के राजद जिला प्रभारी संजय कुमार निराला को जान मारने की धमकी मिली है. उन्होंने बुधवार को नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. श्री निराला मधुबन थाना के लहलादपुर निवासी है. फिलवक्त वे छतौनी थाना के मठिया में रहते हैं. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तहकीकात शुरू कर दी है.
श्री निराला ने पुलिस को बताया कि वह किसी निजी काम से मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गये थे. लौटने के क्रम में 12.05 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया कि मैं बच्चा यादव बोल रहा हूं. उक्त मोबाइल फोन बच्चा यादव ने किसी बच्चे को दे दिया था. उसने कहा कि मैं सुबोध यादव बोल रहा हूं.
उसने धमकी देते हुए कहा कि मनोज यादव, पूर्व प्रत्याशी राजद कल्याणपुर विधान सभा को टारगेट कर रहे हैं. जान से मार दिया जायेगा. इस पर श्री निराला ने नगर थाना में आवेदन देकर जान माल सुरक्षा की गुहार लगायी है. यहां बता दें कि सुबोध यादव जो बच्चा यादव का भतीजा है. वह हत्या के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. इधर पूर्व जिलाध्यक्ष बच्चा यादव ने कहा कि श्री निराला द्वारा दिया गया बयान निराधार व बेबुनियाद है.