आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत को मिले 11 लाख

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के 4449 आंगनबाड़ी केंद्रों में जो केंद्र भवन जर्जर हो गया है, उसके मरम्मत के लिए सरकार ने 11 लाख रुपये आवंटित किया है. प्रति आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मत के लिए तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. इसको ले विभाग ने सभी सीडीपीओ से जर्जर केंद्रों की सूची तलब की है ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 12:47 AM

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के 4449 आंगनबाड़ी केंद्रों में जो केंद्र भवन जर्जर हो गया है, उसके मरम्मत के लिए सरकार ने 11 लाख रुपये आवंटित किया है.

प्रति आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मत के लिए तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. इसको ले विभाग ने सभी सीडीपीओ से जर्जर केंद्रों की सूची तलब की है ताकि रुपये आवंटित किया जा सके. यहां उल्लेख है कि कुछ केंद्रों में 40 प्रतिशत केंद्र आधे-अधूरे है या कई स्थानों पर बने ही नहीं है, जिसको ले सरकार को अतिरिक्त राजस्व किराया मद में देना पड़ रहा है.

देहाती क्षेत्र में किराया मद में 750 रुपये और शहरी क्षेत्र में 3000 रुपये दिया जा रहा है. करीब 400-500 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं जो सेविका के आवास या बथान में चल रहा है तो 50-100 ऐसे हैं जो पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ की मिली भगत से कागजों पर चल रहे हैं, जो जांच का विषय है.

Next Article

Exit mobile version