डॉक्टर के घर भीषण चोरी, 12 लाख का आभूषण ले गये चोर

मोतिहारी : गायत्री नगर मोहल्ले में चोरों ने डाॅ मनोज कुमार मिश्रा के घर गुरुवार रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़ घर के अंदर प्रवेश किया, उसके बाद आलमीरा का लॉक तोड़ करीब 12 लाख के आभूषण की चोरी कर ली. डाॅ मनोज शिशु रोग विशेषज्ञ है. सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 1:12 AM

मोतिहारी : गायत्री नगर मोहल्ले में चोरों ने डाॅ मनोज कुमार मिश्रा के घर गुरुवार रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर खिड़की का ग्रिल उखाड़ घर के अंदर प्रवेश किया, उसके बाद आलमीरा का लॉक तोड़ करीब 12 लाख के आभूषण की चोरी कर ली.

डाॅ मनोज शिशु रोग विशेषज्ञ है. सुबह नींद खुली तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक था. उन्होंने आवाज दी तो आसपास के लोगों ने पहुंच दरवाजा खोला. बगल के कमरे में आलमीरा का सारा सामान बिखरा हुआ था. उन्होंने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की. उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.

डॉक्टर ने बताया कि पत्नी व बहन का आभूषण आलमीरा में था, जिसे चोर लेकर फरार हो गये. उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता हॉल में सोये थे. रात करीब एक बजे खटखट की आवाज पर उन्होंने घरवालों को आवाज देकर उठाने की कोशिश की, लेकिन सभी गहरी नींद में सो रहे थे. उनके आवाज पर चोर शांत हो गये. थोड़ी देर के बाद उनकों भी नींद आ गयी. उसके बाद चोर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गये.

कोटवा : थाना क्षेत्र के जगीरहा गांव में गुरुवार रात चोरों ने शिक्षक के घर से पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चुरा ली. गृहस्वामी नंदकुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version