10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल 27 जनवरी को आयेंगे पूर्वी चंपारण

मोतिहारी : पतौरा ग्राम में वैदिक विज्ञान पर आधारित नव-निर्माणित आश्रम सह मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ का आयोजन नव वर्ष 2020 में होगा. इसको लेकर 26 से 30 जनवरी के बीच पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस यज्ञो-पवित्र कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सहित कई मंत्री शिरकत करेंगे. स्वामी आत्म […]

मोतिहारी : पतौरा ग्राम में वैदिक विज्ञान पर आधारित नव-निर्माणित आश्रम सह मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा एवं महायज्ञ का आयोजन नव वर्ष 2020 में होगा. इसको लेकर 26 से 30 जनवरी के बीच पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस यज्ञो-पवित्र कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सहित कई मंत्री शिरकत करेंगे.

स्वामी आत्म प्रकाशानंद ने कहा कि कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार के सौजन्य से महामहिम राज्यपाल को निमंत्रण भेजा गया है, जिसपर महामहिम द्वारा अनौपचारिक रूप से स्वीकृति की अभिव्यक्ति दी गयी है. कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 27 जनवरी को महामहिम राज्यपाल द्वारा आश्रम सह मंदिर का जनहित में लोकार्पण एवं उद्घाटन किया जायेगा.

कहा कि महायज्ञ में काशी के 108 वैदिक विद्धान एवं तपस्वी संत शामिल होंगे. आश्रम सह मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा एंव महायज्ञ पूज्य गुरुदेव स्वामी आत्म प्रकाशानंद जी के सानिध्य में काशी के वैदिक विद्धानों की जत्था द्वारा संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें