सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

हेलीकॉप्टर से उतर सीएम भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे अतिथि गृह कचहरी चौक पर बैरियर लगा तैनात रहे अधिकारी व जवान मोतिहारी : अरेराज में कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार मोतिहारी पहुंचे. सीएम का उड़नखटोला पुलिसलाइन में करीब 3:15 बजे लैंड किया. पुलिस लाइन हेलीपैड से लेकर जिला अतिथि गृह तक सुरक्षा का पुख्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2019 1:29 AM

हेलीकॉप्टर से उतर सीएम भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे अतिथि गृह

कचहरी चौक पर बैरियर लगा तैनात रहे अधिकारी व जवान
मोतिहारी : अरेराज में कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार मोतिहारी पहुंचे. सीएम का उड़नखटोला पुलिसलाइन में करीब 3:15 बजे लैंड किया. पुलिस लाइन हेलीपैड से लेकर जिला अतिथि गृह तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. हेलीपैड पर सुरक्षा की कमान सदर एएसपी विनीत कुमार संभाल रहे थे.
प्रशासनिक स्तर पर दंडाधिकारी के रूप में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रवींद्रनाथ चौधरी व सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू तैनात रहे. इसके अलावा पीपराकोठी सीओ भाष्कर कुमार, इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे. सुरक्षा को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष जवानों को तैनात किया गया था. हेलीकॉप्टर से उतर काफिला के साथ अतिथि गृह पहुंचे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कचहरी चौक पर बैरियर लगाया गया था. इस दौरान कचहरी चौक से कलेक्ट्रेट के आसपास आवागमन प्रतिबंधित था. काफिला के साथ निकल कर समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version