केसरिया में नप सभापति को दिनदहाड़े गोली मारी

मोतिहारी/केसरिया : केसरिया थाना के सामने अपराधियों ने दिन-दहाड़े नप सभापति रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक को गोली मार जख्मी कर दिया. गोली उनके पैर में लगी है. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. घटना से आक्रोशित उनके समर्थकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2019 12:34 AM

मोतिहारी/केसरिया : केसरिया थाना के सामने अपराधियों ने दिन-दहाड़े नप सभापति रजनीश कुमार पाठक उर्फ रिंकू पाठक को गोली मार जख्मी कर दिया. गोली उनके पैर में लगी है. पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है.

घटना से आक्रोशित उनके समर्थकों ने पितांबर चौक के पास टायर जला एसएच 74 को जाम कर दिया. प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. बताया जाता है कि रिंकू पाठक नगर पंचायत के सरकारी स्कार्पियो से चालक के साथ घर लौट रहे थे. इस दौरान थाना के ठीक सामने पितांबर चौक पर दो बाइक सवार चार अपराधियों ने स्कार्पियो पर फायरिंग कर दी. एक गोली स्कार्पियो को छेदते हुए उनके पैर में लग गयी. इसके बाद चारों अपराधी साहेबगंज रोड से होकर फरार हो गये.

भागते समय भी अपराधियों ने तीन-चार राउंड फायरिंग की. चालक ने उसी स्कार्पियो से रिंकू पाठक को अस्पताल पहुंचाया. डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि सभापति रिंकू पाठक के पैर में गोली गली थी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया. सूचना पर चकिया डीएसपी शैलेंद्र कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचे. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. डीएसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version