मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के बसवरिया गांव में ललन सहनी व उसकी पत्नी को रॉड से मार जख्मी कर दिया गया. दोनों काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ललन ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि घर बनवाने के लिए राजमिस्त्री से बातचीत कर लौट रहा था.
इसी दौरान गांव में पहुंचते ही भीम बैठा, अर्जुन बैठा, मंटू बैठा, खेदु बैठा, मुख्तार बैठा, प्रभु बैठा सहित अन्य लोगों ने घेर गाली गलौज की. विरोध करने पर रड से मार जख्मी कर दिया. बचाने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की. आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.