बाइक की ठोकर से पत्नी की मौत, पति घायल
मोतिहारी : बाइक के आमने सामने की टक्कर मे महिला की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट चिरान मशीन के पास की है. मृतका के पति व मधुबनी घाट निवासी अच्छेलाल सहनी अपनी पत्नी फुलगोभी देवी के साथ अपनी बाइक से इलाहाबाद बैंक गये थे. […]
मोतिहारी : बाइक के आमने सामने की टक्कर मे महिला की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मधुबनी घाट चिरान मशीन के पास की है. मृतका के पति व मधुबनी घाट निवासी अच्छेलाल सहनी अपनी पत्नी फुलगोभी देवी के साथ अपनी बाइक से इलाहाबाद बैंक गये थे.
10 हजार रुपये निकालकर दोनों लौट रहे थे कि विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने ठोकर मार दिया,जससे वे दोनों घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल पत्नी को आनन फानन में एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
इधर पुलिस ने बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बाइक को जब्त कर लिया गया है. घायल अच्छेलाल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.