डीडीसी और एडीएम सहित 97 अधिकारियों के वेतन पर रोक
सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी से संबंधित केस के निबटारे में लापरवाही का मामला बार-बार के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं मोतिहारी : डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह व अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी सहित 97 अधिकारियों के वेतन पर डीएम ने रोक लगा दी है.इनसे जवाब-तलब भी किया गया है. डीएम ने कहा है कि संतोषजनक […]
सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी से संबंधित केस के निबटारे में लापरवाही का मामला
बार-बार के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
मोतिहारी : डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह व अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी सहित 97 अधिकारियों के वेतन पर डीएम ने रोक लगा दी है.इनसे जवाब-तलब भी किया गया है. डीएम ने कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. मामला सीडब्ल्यूजेसी व एमजेसी से संबंधित मामलों के निपटारा में बरती गयी लापरवाही का है, जिसे डीएम ने गंभीरता से लेते हुए यह बड़ी कार्रवाई की है.
डीएम ने बताया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. समन्वय समिति की बैठक में भी इस मुद्दे पर विस्तार से समीक्षा की गयी थी और समय पर निपटारा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया था. मामलों का निपटारा नहीं होनें पर कई तरह की विभागीय परेशानी हो रही है.
25 दिसंबर तक सूची सौंपने का डेट लाइन निर्धारित किया गया गया है और हर हाल में समय पर निष्पादित कर प्रतिवेदन देने व अब किसी तरह की बहानेबाजी नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गयी है.अंचलों व अनुमंडल कार्यालयों द्वारा इस मामलें में घोर लापरवाही की गयी है.
इन पर हुई कार्रवाई : मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला प्रबंधक राज खाद्य निगम, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला अवर निबंधक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, केंद्रीय कारा अधीक्षक, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला वन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका, जिला कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मोतिहारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रक्सौल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मेहसी, कार्यपालक पदाधिकारी अरेराज, सभी अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता चकिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी- मोतिहारी, पिपराकोठी, कोटवा, घोड़ासहन, बनकटवा, चिरैया, रक्सौल, आदापुर, केसरिया, कल्याणपुर, संग्रामपुर, पहाड़पुर, हरसिद्धि, पताही व मेहसी, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, आइसीडीएस के कार्यक्रम पदाधिकारी, सीडीपीओ-चिरैया, ढाका, घोड़ासहन, पकड़ीदयाल, पताही, चकिया, फेनहारा, कल्याणपुर, केसरिया, मेहसी, बंजरिया, तुरकौलिया, सुगौली, रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानो, हरसिद्धि, संग्रामपुर व पहाड़पुर पर कार्रवाई हुई है.