अपहृत मासूम बच्ची की हत्या चार दिन बाद शव हुआ बरामद

छानबीन के लिए पहुंची डॉग स्क्वाॅयड टीम, नहीं मिला सुराग बंजरिया : वृत गम्हरिया गांव से सोमवार को अगवा सुहाना कुमारी (4) की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने उसके शव को पोखर में फेंक दिया था. शुक्रवार को गांव स्थित पोखर से बच्ची का शव बरामद हुआ है. सूचना पर एएसपी विनीत कुमार, मुफस्सिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 12:45 AM

छानबीन के लिए पहुंची डॉग स्क्वाॅयड टीम, नहीं मिला सुराग

बंजरिया : वृत गम्हरिया गांव से सोमवार को अगवा सुहाना कुमारी (4) की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने उसके शव को पोखर में फेंक दिया था. शुक्रवार को गांव स्थित पोखर से बच्ची का शव बरामद हुआ है. सूचना पर एएसपी विनीत कुमार, मुफस्सिल इंस्पेक्टर आनंद कुमार व बंजरिया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी, लेकिन कोई उपलब्धि नहीं मिली. एएसपी ने बताया कि बच्ची के अपहरण को लेकर उसके पिता रघुनंदन महतो ने पांच-छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन शव रिकवरी के बाद ग्रामीण चंदन महतो को आरोपित कर रहा है. घटना के पीछे प्रथम दृष्टया जमीन विवाद लग रहा है. कहा कि बहुत जल्द हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जायेगा. कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
परिजनों के अनुसार, पिछले सोमवार को ग्रामीण दुखी महतो की लड़की का छेका आया था. परिवार के सभी लोग दुखी महतो के घर गये हुये थे. वापस लौटे तो बच्ची घर से गायब थी. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कही पता नहीं चला. मंगलवार को उसके पिता ने थाना में आवेदन देकर छह लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version