पूर्वी चंपारण में घने कोहरे के कारण कोचिंग जा रही दो छात्राओं की ट्रेन से कट कर मौत

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास दो छात्राओं की सोमवार की सुबह ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना सुबह पांच बजे की है. घने कोहरे के कारण छात्राएं रेल लाइन पार करते समय ट्रेन को देख नहीं सकीं और चपेट में आ गयीं. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2019 11:04 AM

मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास दो छात्राओं की सोमवार की सुबह ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना सुबह पांच बजे की है. घने कोहरे के कारण छात्राएं रेल लाइन पार करते समय ट्रेन को देख नहीं सकीं और चपेट में आ गयीं.

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण के नगर थाना क्षेत्र के बेलनवा मोहल्लवा स्थित बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास सोमवार की सुबह पांच बजे दो छात्राओं की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों छात्राएं किसी कोचिंग में पढ़ने के लिए जा रही थी. सुबह पांच बजे घने कोहरे के कारण ट्रेन को देख नहीं सकीं और देखते-ही-देखते मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही डेमू ट्रेन की चपेट में आ गयीं. एक साथ दो छात्राओं की ट्रेन की चपेट में आने मौत की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतनी सुबह कोचिंग संचालन क्यों किये जा रहे हैं. वहीं, रेल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक दोनों छात्राओं की पहचान नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version