कोचिंग जा रही थीं मैट्रिक की दोनों छात्राएं
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : शहर के चांदमारी-बलुआ रेलवे फाटक के बीच सोमवार को रेल लाइन पार करते समय दो छात्राएं ट्रेन की चपेट में आ गयीं, जिससे दोनों की मौत हो गयी. कुहासे के कारण छात्राएं ट्रेन को नहीं देख सकीं. दोनों एमजेके मोतिहारी स्कूल में मैट्रिक में पढ़ रही थीं. इनमें आकांक्षा राज (14) सुपौल के बसबिटिया व श्वेता कुमारी (14) बेतिया के बैरिया भितिहरवा की रहनेवाली थीं.
सुपौल की आकांक्षा फूफा अजीत कुमार श्रीवास्तव के यहां छह साल की उम्र से ही रहकर पढ़ाई कर रही थी. शहर के बेलबनवा में अजीत श्रीवास्तव का आवास है. आकांक्षा के पिता सुमन श्रीवास्तव सुपौल में सहारा इंडिया के कर्मी हैं. भितिहरवा बेतिया की श्वेता भी बेलनवा में आकांक्षा के फूफा के घर
के पास ही डेरा लेकर अपनी मां व भाई-बहन के साथ रहकर पढ़ाई करती थी. आकांक्षा व श्वेता में इतनी गहरी दोस्ती थी कि दोनों का स्कूल व कोचिंग एक साथ आना-जाना होता था. सोमवार की सुबह दोनों घर से कोचिंग के लिए साथ निकलीं. इस दौरान रेल लाइन पार करते समय कुहासे के कारण ट्रेन की चपेट में आ गयीं.