ऑटो से टकरायी नीलगाय एक यात्री की गयी जान

चार लोग घायल मेहसी : यात्रियों काे लेकर जा रहे टेंपो से एक नीलगाय टकरा गयी. इसमें ऑटो सवार दामोदरपुर के रामजनम राम (40) की इलाज के दौरान सोमवार को मुजफ्फरपुर में मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना रविवार देर शाम एनएच 28 बथना के निकट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 12:45 AM

चार लोग घायल

मेहसी : यात्रियों काे लेकर जा रहे टेंपो से एक नीलगाय टकरा गयी. इसमें ऑटो सवार दामोदरपुर के रामजनम राम (40) की इलाज के दौरान सोमवार को मुजफ्फरपुर में मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना रविवार देर शाम एनएच 28 बथना के निकट की है. घायलों में रंगरेज छपरा के राजकिशोर राय, मदन राम, नगीना राम व नरेश राय शामिल हैं.
ग्रामीण सह सामाजिक नेता कौशल सिंह ने बताया कि सभी बरुराज एक संबंधी के यहां गये थे. लौटने के दौरान यह घटना घटी. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version