ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार छात्रा की मौत, सड़क जाम, हंगामा

छात्रा चांदमारी से कोचिंग कर सुरहा जा रही थी घर एएसपी ने आक्रोशितों को समझा कर कराया शांत वरीय उपसमाहर्ता ने परिजनों को दिया चार लाख का चेक बंजरिया : वार्ड नंबर 6 में शामी माई स्थान के समीप सोमवार सुबह रैक प्वाइंट की ओर से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार 19 वर्षीय छात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 12:46 AM

छात्रा चांदमारी से कोचिंग कर सुरहा जा रही थी घर

एएसपी ने आक्रोशितों को समझा कर कराया शांत
वरीय उपसमाहर्ता ने परिजनों को दिया चार लाख का चेक
बंजरिया : वार्ड नंबर 6 में शामी माई स्थान के समीप सोमवार सुबह रैक प्वाइंट की ओर से आ रहे ट्रक ने साइकिल सवार 19 वर्षीय छात्रा को ठोकर मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. छात्रा मुफस्सिल थाना के सुरहां के ध्रुव प्रसाद की पुत्री प्रीति कुमारी थी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने जानपुल-स्टेशन व बंजरिया चमड़ा गोदाम के पास मुख्य मार्ग पर शव को रख करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे एएसपी विनीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह अपर सीओ अमृता कुमारी, बंजरिया सीओ मणिकुमार वर्मा, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान, बंजरिया मुखिया छबीला सिंह ने समझा कर जाम समाप्त कराया.

Next Article

Exit mobile version