9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक के दौरान चाकूबाजी से दो घायल,एक की मौत

मोतिहारी : छतौनी व बंजरिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग पिकनिक स्थलों पर मामूली विवाद को ले हुई विवाद में एक युवती सहित दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है. मिली जानकारी के अनूसार छतौनी चौक पर नव वर्ष के हुड़दंग के दौरान पुनम नामक […]

मोतिहारी : छतौनी व बंजरिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग पिकनिक स्थलों पर मामूली विवाद को ले हुई विवाद में एक युवती सहित दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों की चिकित्सा सदर अस्पताल में की जा रही है. मिली जानकारी के अनूसार छतौनी चौक पर नव वर्ष के हुड़दंग के दौरान पुनम नामक युवती को चाकू लग गया जो बंगाली कोलोनी की रहने वाली है.

वहीं दूसरी घटना बंजिरया थाना क्षेत्र के चाटीमाई स्थान की है, जहां दुकान के विवाद में चाकू लगने से दीपक कुमार नामक युवक घायल हो गया. इधर कोटवा से पिकनिक मनाकर बाइक से लौट रहे युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

माइक्रो फाइनेंस ने 13 लाख गबन का किया प्राथमिकी दर्ज : अरेराज. समस्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने दो ऋण धारकों पर 13 लाख रुपये गबन का ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शाखा प्रबंधक के आवेदन पर बहादुरपुर के पूनम देवी पति संजय राउत व रीना खातून पति मुकलदीन राय पर लोन लेकर रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज हुई है. शाखा प्रबंधक सूरज कुमार ने ओपी थाना में दिए आवेदन में बताया है कि 2009 से शाखा कार्यरत है.

समस्ता माइक्रो फाइनेंस कंपनी गरीब महिलाओ को समूह बनाकर 10-30 हजार का लोन देती है. शाखा में कार्य करने के लिए 5-8 शाखा क्रेडिट व ग्राहक संपर्क अधिकारी काम करते हैं, जिसमे नप के बहादुरपुर के पूनम देवी, रीना खातून ने दूसरे के नाम पर साढ़े सोलह लाख की लोन कराया. उक्त दोनों कर्मियों द्वारा कुछ दिनों तक लोन जमा कराया गया.

इधर 5 महीना से एक भी किस्त नहीं जमा किया गया. बैंक द्वारा पैसा वसूली में जाने पर उक्त महिलाओ व परिजनों द्वारा झगड़ा किया जा रहा है. पूनम देवी पर 9 लाख 96 हज़ार 21 रुपया तथा सुनैना देवी उर्फ रीना देवी पर 2 लाख 41 हजार 260 रुपये बकाया है. ओपी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें