आभूषण दुकान से 10 लाख की संपत्ति चोरी

छौड़ादानो : जनता चौक स्थित शुभम आभूषण नामक दुकान में रविवार रात बदमाशों ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने के साथ नकद लेकर चलते बने. बताया जाता है कि करीब तीन की संख्या में थे. बदमाश रात के करीब 12 बजे पीछे के रास्ते से घुसे थे. इसके बाद व्यवसायी रंजन प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2020 12:22 AM

छौड़ादानो : जनता चौक स्थित शुभम आभूषण नामक दुकान में रविवार रात बदमाशों ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने के साथ नकद लेकर चलते बने. बताया जाता है कि करीब तीन की संख्या में थे. बदमाश रात के करीब 12 बजे पीछे के रास्ते से घुसे थे. इसके बाद व्यवसायी रंजन प्रसाद के पिता जगदीश प्रसाद के मुंह को कंबल से दबा दिया. वही आसानी गहने व नकद लेकर फरार हाे गये.

इस संबंध में रंजन प्रसाद ने बताया कि उनके पिता जगदीश प्रसाद उसी घर की पहली मंजिल पर सोये हुये थे. बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे तथा उसके बाद सीढ़ी घर का दरवाजा तोड़ कर सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुस गये.
बताया कि नींद खुलने पर मोबाइल से समय देखने की कोशिश की तो बदमाशों ने मुंह को कंबल से दबा दिया और कहा कि यदि हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे. इसके बाद जगदीश प्रसाद को कैद कर बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि 120 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी, 45 ग्राम सोने का हार, जो मरम्मत के लिए लाया गया था और 1 लाख 26 हजार रुपये नकद ले गये हैं.
इधर, सोमवार को घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा, डीएसपी संजय कुमार झा, इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार ने मामले की जांच की है. वहीं, विधायक डॉ शमीम अहमद, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने भी पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात की. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि रंजन प्रसाद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलसि ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version