साग खोंटने के आरोप में बच्ची को खंभे से बांध कर पीटा
अरेराज : मलाही थाने के एक गांव में सोमवार को एक बच्ची को खंभे से बांधकर पीटा गया. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि बिना पूछे खेत से साग खोंटी थी. भू-मालिक ने साग खोंटते उसे पकड़ लिया, उसके बाद दरवाजे पर ले जाकर उसे खंभे से बांध बेरहमी से पिटाई की. घायल बच्ची को […]
अरेराज : मलाही थाने के एक गांव में सोमवार को एक बच्ची को खंभे से बांधकर पीटा गया. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि बिना पूछे खेत से साग खोंटी थी. भू-मालिक ने साग खोंटते उसे पकड़ लिया, उसके बाद दरवाजे पर ले जाकर उसे खंभे से बांध बेरहमी से पिटाई की. घायल बच्ची को अरेराज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले में थाना में आवदेन दिया गया है. इसमें जमीन मालिक रमेश मिश्र को आरोपित किया है. बताया जाता है कि बच्ची सुबह में रमेश मिश्र के खेत में उनसे बिना पूछे सरसों का साग खोंटने गयी. इस दौरान रमेश ने उसे पकड़ लिया. साग चोरी का आरोप लगा उसे दरवाजे पर ले गये, उसके बाद खंभे से बांध उसकी बेरहमी से पिटाई की. बच्ची की पिटाई देख ग्रामीणों को रहा नहीं गया.
ग्रामीणों ने रमेश के दरवाजे पर पहुंच कर बच्ची को छोड़ने का आग्रह किया. लेकिन रमेश को न तो बच्ची पर दया आयी, नहीं उसने ग्रामीणों की बात सुनी. बच्ची के परिजन ने उसके सामने हाथ-पांव जोड़ा, रहम की भींख मांगी. परिजनों ने नुकसान का जुर्माना देने को भी कहा, लेकिन रमेश मानने को तैयार नहीं हुआ.
घटना की सूचना पर मलाही पुलिस ने पहुंच खंभे से बंधी बच्ची को मुक्त कराया. मलाही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जायेगी. इधर, डीएसपी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मामला गंभीर है. थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.