पूर्वी चंपारण में दो सप्ताह में तीन हत्या, पांच भीषण चोरी से सहमे लोग

सुगौली में दंपती की हत्या सहित हुई तीन बड़ी वारदातें पीपराकोठी में सुनील की हत्या का तक खुलासा नहीं मोतिहारी : पीपराकोठी के सलेमपुर में शातिर सुनील सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि सुगौली के छपवा बहास में दंपती की हत्या ने सबको झकझोड़ कर रख दिया है. 72 घंटे बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 12:16 AM

सुगौली में दंपती की हत्या सहित हुई तीन बड़ी वारदातें

पीपराकोठी में सुनील की हत्या का तक खुलासा नहीं
मोतिहारी : पीपराकोठी के सलेमपुर में शातिर सुनील सिंह की हत्या की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि सुगौली के छपवा बहास में दंपती की हत्या ने सबको झकझोड़ कर रख दिया है. 72 घंटे बाद भी दंपती की हत्या का खुलासा नहीं हो सका है.
पिछले दस दिनों में सदर अनुमंडल के विभिन्न थानों में हत्या, चोरी व लूट की सबसे अधिक घटनाएं हुई है, जिसका खुलासा करने में पुलिस अबतक विफल है. शहर से लेकर गांव तक चोरी व लूट की घटनाओं से आमलोग सहमे हुए हैं. पीपराकोठी में दो आभूषण दुकान का शटर काट 19 लाख की चोरी, छतौनी खुदानगर के सफी अहमद व उनके पुत्र के घर का ताला तोड़ 20 लाख की चोरी, सुगौली के सुगांव में इंजीनियर ज्ञानतोष के घर से 15 लाख का जेवरात व कैश की चोरी, पीपराकोठी में हथियार का भय दिखा ट्रैक्टर की लूट व सुगौली में पेट्रोल पंप के कर्मी से हथियार दिखा कैश की लूट का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है.

Next Article

Exit mobile version