दो घरों से टाइगर गिरोह के छह बदमाशों ने की थी लाखों की चोरी
मोतिहारी : तुरकौलिया के बिजुलपुर-कबसा रोड से अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार तीन शातिर चोरों ने शंकर सरैया में एडीजी विनय कुमार के ससुराल सहित दो घरों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी का खुलासा किया है. निशानदेही पर पुलिस ने एडीजी के रिश्तेदार के घर से चोरी गये 36 हजार कैश में 86 […]
मोतिहारी : तुरकौलिया के बिजुलपुर-कबसा रोड से अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार तीन शातिर चोरों ने शंकर सरैया में एडीजी विनय कुमार के ससुराल सहित दो घरों का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी का खुलासा किया है. निशानदेही पर पुलिस ने एडीजी के रिश्तेदार के घर से चोरी गये 36 हजार कैश में 86 सौ रुपये भी बरामद कर लिया है. चोरों ने पुलिस के समक्ष घटना में संलिप्तता स्वीकारी है.
साथ ही यह भी बताया है कि छह लोगों ने मिलकर 14 दिसंबर की रात एडीजी के ससुर व सेवानिवृत्त डीएसपी नागेश्वर प्रसाद सिंह के शंकर सरैया बाबू टोला व फतेह टोला स्थित दवा व्यवसायी संजय कुमार गुप्ता के घर का ताला तोड़ करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी की थी.
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि तीनों शातिर चोर है, उनके साथ घटना में शामिल लाइनर सहित गिरोह के तीन अन्य बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है. बताया कि परशुरामपुर के नेयाज अंसारी, गोपालगंज के मंसूर आलम व बलही के पतेश मांझी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नेयाज गिरोह का सरगना है. छतौनी, बंजरिया व सुगौली से चोरी मामले में पहले जेल भी जा चुका है.
वह बेतिया में बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते पकड़ा गया था. नौ महीने तक बेतिया जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आया था. संगठित गिरोह बना चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. बताते चले कि विनय कुमार फिलहाल अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के पद पर पदस्थापित हैं.