पावर ट्रांसमिशन के कार्य को रोका, पथराव

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंद्रहिया में गुरुवार को जीवधारा पावर ट्रांसमिशन के लिए शुरू हुये कार्य में ग्रामीणों ने फिर बाधा डालने की कोशिश की. ग्रामीणों ने गोलबंद होकर हंगामा व पथराव किया. लेकिन इस बार एक न चली. पदाधिकारियों की टीम पूरी तैयारी में चंद्रहिया पहुंची थी. ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 12:19 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंद्रहिया में गुरुवार को जीवधारा पावर ट्रांसमिशन के लिए शुरू हुये कार्य में ग्रामीणों ने फिर बाधा डालने की कोशिश की. ग्रामीणों ने गोलबंद होकर हंगामा व पथराव किया. लेकिन इस बार एक न चली. पदाधिकारियों की टीम पूरी तैयारी में चंद्रहिया पहुंची थी.

ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले सुबह में ही पुलिस ने पहुंच कर चंद्रहिया गांव को चारों तरफ से घेर लिया. पोल लगाने के लिए जब जेसीबी से खेत में गड्ढा खोदाई का काम शुरू हुआ, तो ग्रामीणों ने हंगामा व पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी मोर्चा संभाल ग्रामीणों को खदेड़ कर कार्य स्थल से भगाया.
इस दौरान चंद्रहिया का कोदई राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले दो बार ग्रामीणों पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारियों पर पथराव कर उन्हें वापस लौटने पर मजूबर कर दिया था. इसको लेकर चंद्रहिया के पूर्व मुखिया राय के अलावा सैकड़ों अज्ञात पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज है.
रामबाबू को पुलिस ने पांच रोज पहले गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के कारण जीवधारा पावर ट्रांसमिशन पाइप का काम बाधित था. ग्रामीणों का कहना था कि, उनके खेत से होकर बिजली का तार नहीं जायेगा.
उन्होंने बताया कि पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदाई का काम पूरा हो चुका है. इधर, थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि विरोध, हंगामा व पथराव को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उसके बाद गिरफ्तार कोदई राय को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. इस मौके पर एएसपी सह सदर डीएसपी विनीत कुमार, सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू, एएसपी अभियान एचएस गौरव, मुफस्सिल इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर के अलावा मुफस्सिल, रघुनाथपुर ओपी, कोटवा, तुरकौलिया, पीपराकोठी थानाध्यक्ष, एसएसबी व पुलिस जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version