profilePicture

शहर में संक्रामक रोग फैलने की आशंका बढ़ी

जगह-जगह गंदगी से उठ रही बदबूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2020 12:00 AM

जगह-जगह गंदगी से उठ रही बदबू

मोतिहारी : विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में रहे नगर परिषद में विभागीय उदासीनता व हड़तालियों से बातचीत नहीं होने के कारण नगर परिषद कर्मी पांचवें दिन भी कार्यालय में तालाबंदी कर हड़ताल पर डटे रहे.
हड़तालियों का कहना है कि, जब तक मांगें पूरी नहीं होगी. हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल के कारण शहर के प्रधान पथ, बलुआ, अस्पताल रोड, स्टेशन, हेनरी बाजार, छतौनी, मधुबन छावनी चौक, गांजा गद्दी चौक आदि में कचरे का अंबार लगा हुआ है. गंदगी से उठ रही बदबू के कारण लोगों का राह चलना कठिन है. अगर सफाई की व्यवस्था शीघ्र नहीं की गयी तो शहर में संक्रामक रोग फैलने की संभावना है.
हड़ताली कर्मियों में अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार लाल, भरत राम, उमाशंकर प्रसाद, अजय कुमार वर्मा,दीपेंद्र कुमार, दीना प्रसाद, भाग्यनारायण चौधरी आदि ने मुख्य पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग डरा धमका रहे हैं. मुख्य पार्षद अंजू देवी हैं, जबकि उनके कर्तव्यों का निर्वाह्न उनके पति रमेश कुमार उर्फ भोला गुप्ता द्वारा किया जाता है.
हड़तालियों का कहना है कि जब तक वेतन वृद्धि, हड़ताल अवधि की कटौती राशि आदि मांगें मान ली नहीं जाती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर विजय साह, मो. नसरूद्दीन, वीरेंद्र मली, लोहा मली, कुणाल राज, माला देवी, नवलकिशेार प्रसाद, मो. फिरोज, मो. शकील, विनोद सिंह आदि कई नेता ने धरनार्थियों को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version