17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पहुंचे कन्हैया ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- युवाओं को नहीं मिला रोजगार, अर्थव्यवस्था हुई कमजोर

केसरिया (पूर्वी चंपारण): बिहार के वामपंथी नेता व पूर्व सांसद पितांबर सिंह की 97वीं जयंती पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने स्व. सिंह के राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक योगदानों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पितांबर सिंह गरीबों के मसीहा थे. ताउम्र गरीबों, मजदूरों व छात्र नौजवान के हक के लिए […]

केसरिया (पूर्वी चंपारण): बिहार के वामपंथी नेता व पूर्व सांसद पितांबर सिंह की 97वीं जयंती पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने स्व. सिंह के राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक योगदानों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि पितांबर सिंह गरीबों के मसीहा थे. ताउम्र गरीबों, मजदूरों व छात्र नौजवान के हक के लिए लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि नेता वह होता है जो जनता के दुख सुख व जनता के बीच रहता हो. आज के नेता काम पर नहीं धर्म के नाम पर वोट मांगते हैं.

केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. पांच वर्ष बीत गये. रोजगार देने की स्थिति न के बराबर है. देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. केवल पिछले वर्ष 12 हजार किसानों ने आत्महत्या की है. देश की आजादी में सभी संप्रदाय का सहयोग है.प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामबाबू कुमार ने उन्हें सामाजिक समरसता, राजनीतिक नेतृत्व का सर्वाधिक योग्य व्यक्ति करार दिया.

इसके पूर्व अंचल मंत्री नेजाम खान के नेतृत्व में रैली निकाली गयी, जो विभिन्न चौक-चौराहों होते हुए पितांबर चौक पहुंच कर पूर्व सांसद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हो गयी. अध्यक्षता कामरेड पूर्व नप उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की. मौके पर सीपीआई जिला मंत्री रामबचन तिवारी, राज कार्यकारणी सदस्य अधिवक्ता शम्भु शरण सिंह, सुबोध कुमार सिंह, भाकपा नेत्री शालिनी मिश्रा, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सीताराम यादव, रामायण सिंह, विजय शंकर सिंह, कन्हैया प्रसाद, सुबोध कुमार पाठक, मो पतेहमहद, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान समेत कई लोगों ने संबोधित किया. एआईएसएफ के जिला संयोजक धनंजय कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों बाइक सवार युवक खजुरिया चौक पर स्वागत किया. छात्र नेता कन्हैया को देखने व सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ी थी. कार्यक्रम का संचालन अश्विनी प्रसाद ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें