अगले दो-तीन दिनों में बारिश की संभावना
मोतिहारी : मौसम के बदले मिजाज से लोगों को ठंड से राहत मिली है. बुधवार को धूप खिलने से ठंड सामान्य रही. लोगों ने धूप का खुब आनंद लिया. हालांकि अगले दो-तीन दिनों में मौसम के रूख बदलने की संभावनाएं है. इस दौरान उत्तर बिहार में बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पुसा से […]
मोतिहारी : मौसम के बदले मिजाज से लोगों को ठंड से राहत मिली है. बुधवार को धूप खिलने से ठंड सामान्य रही. लोगों ने धूप का खुब आनंद लिया. हालांकि अगले दो-तीन दिनों में मौसम के रूख बदलने की संभावनाएं है. इस दौरान उत्तर बिहार में बूंदा-बांदी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पुसा से जारी मौसम को लेकर पूर्वानुमान के मुताबिक 16 व 17 जनवारी को बारिस होने की संभावनाएं है.
इनमें खासकर उत्तर-पश्चिम के जिला पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के आलावें सीतामढ़ी, सारण व गोपालगंज में वर्षा हो सकती है. वही इस दौरान आसमान में बादल रहेगे. पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
पूर्वा व पछुआ हवा चलने से ठंड में इजाफा हो सकता है. मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए वैज्ञानिकों ने किसानों को सर्त्तक रहने की नसीहत दी है. कहा कि इस दौरान फसल में कीटनाशी दवाओं के छिड़काव में सावधानी बरते. वही खेत में लगे हल्दी के फसल की खुदायी नहीं करने की सलाह दी है.