पुपरी में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से ‍Rs 1.14 लाख लूटे

पुपरी(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के यहियापुर टोल स्थित प्रावि उर्दू के समीप मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 14 हजार 751 रुपये, मोबाइल, टैब व कागजात लूट लिये. मामले में समस्ता माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी व दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 12:27 AM

पुपरी(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के यहियापुर टोल स्थित प्रावि उर्दू के समीप मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने पिस्टल के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख 14 हजार 751 रुपये, मोबाइल, टैब व कागजात लूट लिये. मामले में समस्ता माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कर्मी व दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सुसारी गांव निवासी मो गफूर के आवेदन पर बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुिलस मामले की छानबीन कर रही है.

प्राथमिकी में कर्मी ने बताया है कि वह समस्ता माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, पुपरी ब्रांच में सीआर के पद पर कार्यरत है. वह कंपनी की वसूली के लिए बिरौली पहुंचा. उसके बाद वह बछारपुर व शाहपुर मेंवसूली के बाद कुल एक लाख 14 हजार 751 रुपये बैंग में रखकर बाइक से पुपरी आ रहा था. इसी क्रम में यहियापुर विद्यालय के समीप पहुंचा, तो पूर्व से बाइक लगाकर एक व्यक्ति बैठा था और दो व्यक्ति बगल में खड़े थे. बाइक जैसे ही वहां पहुंची, तो तीनों उसे घेरकर बैग छीनने लगे.

इसका विरोध करने पर एक युवक पिस्टल सटाकर बैग छीनकर फरार हो गया. बैग में उक्त रुपये, मोबाइल, टैब व कागजात रखे थे. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version