दो महिला सहित पांच को मारपीट कर किया घायल
11 नामजद सहित सात पर प्राथमिकी पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में दो महिला सहित पांच लोगों को मरपीट कर घायल कर रुपये व आभूषण छीनने तथा घर में तोड़फोड का मामला प्रकाश में आया है. मामले में गांव के विनोद कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है. बताया कि पिताजी दरवाजे […]
11 नामजद सहित सात पर प्राथमिकी
पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में दो महिला सहित पांच लोगों को मरपीट कर घायल कर रुपये व आभूषण छीनने तथा घर में तोड़फोड का मामला प्रकाश में आया है. मामले में गांव के विनोद कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी है.
बताया कि पिताजी दरवाजे पर बैठ आग सेक रहे थे. इसी दौरान सुनील दत्त, बुबू राय, रूपेश कुमार, रवि राय, प्रभु राय, मुन्ना कुमार उर्फ तेरस राय, पवन कुमार, प्रभात कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार व नवल राय उर्फ रामाकांत यादव सहित पांच सात अज्ञात लोग पिताजी से 20 हजार रुपये मांगने लगे. इस पर कहा कि पूर्व में भी आपको रुपये दिया था, जिसे आप लोगों ने नहीं लौटाए हैं. इसी बात पर वे लोग आग बबूला हो गये तथा चाकू से वार करते हुए मारने पीटने लगे.
हल्ला सुनकर मां कलापती देवी, पत्नी कुमारी सुजाता, पुत्र नितेश कुमार व निवास कुमार छुड़ाने आये तो उन्हें भी सभी ने मिलकर मारा-पीटा. इसी बीच पिताजी के पॉकेट से 82 हजार रुपये तथा पुत्र के गर्दन से 14 हजार मूल्य के सोने का हनुमानी निकाल लिया. ग्रामीणों ने सदर अस्पताल मोतिहारी पहुंचाया. प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी.