तेज हवा संग हुई बारिश, कनकनी का एहसास
मोतिहारी : मौसम का मिजाज बदलने से एकबार फिर ठंड बढ़ गयी है. शुक्रवार को दिन भर मौसम खराब रहा. जिले के कई प्रखंडों में तेज बारिश हुई. सुबह करीब तीन बजे तेज हवा के साथ कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई. तेज हवा से कनकनी भरी ठंड का एहसास हुआ. इस कारण बुजुर्ग व […]
मोतिहारी : मौसम का मिजाज बदलने से एकबार फिर ठंड बढ़ गयी है. शुक्रवार को दिन भर मौसम खराब रहा. जिले के कई प्रखंडों में तेज बारिश हुई. सुबह करीब तीन बजे तेज हवा के साथ कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई. तेज हवा से कनकनी भरी ठंड का एहसास हुआ. इस कारण बुजुर्ग व बच्चे घरों में दुबके रहे.
दोपहर बाद भी मौसम का रुख अचानक बदल गया. पश्चिम दिशा से आये काले बादल के आसमान में छाने के साथ ही अंधेरा छा गया. इस दौरान तेज बारिश हुई. रबी फसल के लिए आसमान से अमृत की वर्षा हुई. बारिश से गेहूं व मक्का फसल को काफी लाभ हुआ है.
बारिश के बाद किसानों ने खेत में लगे फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग की. वही आलू व अन्य कंद फसलों को बारिश को नुकसान होने की संभावना है. कृषि जानकार डॉ मुकेश कुमार ने किसानों को आलू व अन्य कंद फसलों में बारिश के बाद मौसम खराब रहने पर फंगसनाशी दवाओं की अनुशंसित मात्रा में छिड़काव करने की सलाह दी है.