पांच वारंटी सहित चार गिरफ्तार

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटियों में गोपाल राय, जगलाल राय, हराजपुर तथा मुन्ना गिरि पतौरा लाला टोला शामिल है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2020 12:27 AM

मोतिहारी : मुफस्सिल थाना ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटियों में गोपाल राय, जगलाल राय, हराजपुर तथा मुन्ना गिरि पतौरा लाला टोला शामिल है.

तुरकौलिया : पुलिस ने अलग-अलग मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत दो कोर्ट वारंटी पुनीलाल भगत व मुकेश साह को उनके घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
वही शराब मामले में कुंदन कुमार पर 235 लीटर व राकेश राय पर 1435 लीटर देसी शराब बरामदगी की प्राथमिकी दर्ज थी. चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version