मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के एक गांव में डायन का आरोप लगा महिला को पीटा गया. रॉड से मार उसका हाथ तोड़ दिया गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान संतोष मुखिया व कुमेश मुखिया तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ पहुंच डायन का आरोप लगा गाली-गलौज की.
विरोध करने पर रॉड से मार हाथ तोड़ दिया. गले से मंगलसूत्र व घर में घुसकर 12 हजार कैश सहित करीब 25 हजार की संपत्ति लूटने काी आरोप लगाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.