गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

सुबह नौ बजे गांधी मैदान में होगा झंडोत्तोलन मोतिहारी : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. शहर से लेकर गांवों तक तिरंगा लहरायेगा और लोग झंडे को सलामी देंगे. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा, जहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विनोदनारायण झा झंडोत्तोलन करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 12:21 AM

सुबह नौ बजे गांधी मैदान में होगा झंडोत्तोलन

मोतिहारी : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर है. शहर से लेकर गांवों तक तिरंगा लहरायेगा और लोग झंडे को सलामी देंगे. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा, जहां लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विनोदनारायण झा झंडोत्तोलन करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही है और गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया व संवारा जा रहा है.
डीएम रमण कुमार ने बताया कि समारोह की सफलता के लिए अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी तय कर दी गयी है और हर स्तर से मुस्तैद कर दिया गया है. विभिन्न कंपनियों के सुरक्षा के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. ठीक नौ बजे झंडोत्तोलन होगा. यहां के बाद डीएम समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा जिला तिरंगा से पट गया है. कारीगर तिरंगा बनाने में जुटे हैं. दूसरी तरफ काॅलेजों, स्कूलों व अन्य संस्थानों में तिरंगा लहराने की पूरी तैयारी की जा रही है. देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version