विवाहिता की हत्या, प्राथमिकी

भाई की सूचना पर ससुराल से पुलिस ने शव किया बरामद पांच लोगों को किया आरोपित डुमरियाघाट : सरेया बदुराहां गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी. महिला अजमेरी खातून थी. वह मंजूर आलम की पत्नी थी. महिला के भाई गोपालगंज जिला अंतर्गत सिधवलिया के ब्राहिमा के साबिर आलम ने थाना में आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2020 1:27 AM

भाई की सूचना पर ससुराल से पुलिस ने शव किया बरामद

पांच लोगों को किया आरोपित
डुमरियाघाट : सरेया बदुराहां गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गयी. महिला अजमेरी खातून थी. वह मंजूर आलम की पत्नी थी. महिला के भाई गोपालगंज जिला अंतर्गत सिधवलिया के ब्राहिमा के साबिर आलम ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें भोला मियां, मंजूर आलम, खुर्शीद आलम, अनवर मियां की पत्नी व खुर्शीद मियां की पत्नी को आरोपित किया है.
बताया कि बहन की शादी करीब तीन साल पहले भोला मियां के पुत्र मंजूर आलम के साथ की थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज को लेकर हमेशा प्रताड़ित किया करते थे. ग्रामीणों द्वारा उसे फोन से पता चला कि उसकी बहन की हत्या कर दी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version