बारिश ने बढ़ायी कनकनी
मोतिहारी : एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया. गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाये रहे. दोपहर के बाद अचानक मौसम खराब हुआ और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंडों में करीब आधें घंटे तक बारिश हुई है. तेज बारिश होने के कारण कुछ ही देर […]
मोतिहारी : एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया. गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छाये रहे. दोपहर के बाद अचानक मौसम खराब हुआ और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इस दौरान जिला मुख्यालय सहित कई प्रखंडों में करीब आधें घंटे तक बारिश हुई है. तेज बारिश होने के कारण कुछ ही देर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गयी. इस बीच शहर में जगह-जगह हो रही बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा पंडालों में जलजमाव से परेशानी भी हुई.
बारिश के बाद से ठंड भी बढ़ गयी है. हवा के कारण कनकनी भरी ठंड का एहसास हुआ. ठंड से बचाव को आमजन गर्म कपड़ा में लिपटे रहे. बुर्जुग व बच्चों को घरों में दुबकने को मजबूर होना पड़ा. बारिश के बाद बाजार की हालत नारकीय है. गांधी चौक से सटे मीना बाजार में कीचड़ के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. मीना बाजार में नाला जाम होने के कारण बारिश के दौरान गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इधर, बारिश से फसल को फायदा हुआ है. वही कंद व अन्य सब्जी की फसलों पर ठंड बढ़ने से फफूंदनाशी कीट के प्रकोप बढ़ने की संभावनाएं है.