मोतीझील की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
पार्किंग स्थल के समीप बना पक्का मकान टूटा मोतिहारी : शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को सदर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान पार्किंग स्थल के समीप बना पक्का मकान तोड़ा गया और उसे पूरी तरह […]
पार्किंग स्थल के समीप बना पक्का मकान टूटा
मोतिहारी : शहर को दो भागों में बांटने वाली मोतीझील की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को सदर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
इस दौरान पार्किंग स्थल के समीप बना पक्का मकान तोड़ा गया और उसे पूरी तरह से समतल कर दिया गया. नप का बुलडोजर लगातार चलता रहा और मकान तोड़ता रहा. एसडीओ ने बताया कि झील के एक भी अतिक्रमणकारी बख्शे नहीं जाएंगे. या तो वे खुद अपना मकान तोड़ लें और झील को जमीन को खाली कर दें. सभी अतिक्रमणकारी चिह्नित कर लिये गये हैं.