बैंक व एटीएम में लटके रहे ताले
जिले में विभिन्न बैंकों की 276 शाखाएं और 200 हैं एटीएम एटीएम से पैसा गायब रहने पर लोगों को हुई परेशानी 11 से 13 मार्च तक बैंककर्मीफिर रहेंगे हड़ताल पर मोतिहारी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों की हड़ताल का असर दिखा. हड़ताल से अंजान लोग बैंक व एटीएम का चक्कर […]
जिले में विभिन्न बैंकों की 276 शाखाएं और 200 हैं एटीएम
एटीएम से पैसा गायब रहने पर लोगों को हुई परेशानी
11 से 13 मार्च तक बैंककर्मीफिर रहेंगे हड़ताल पर
मोतिहारी : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों की हड़ताल का असर दिखा. हड़ताल से अंजान लोग बैंक व एटीएम का चक्कर काटते रहे. हड़ताल से दो दिनों में करीब सात सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. कर्मियों ने हड़ताल के दूसरे दिन एसबीआई बाजार ब्रांच पर प्रदर्शन किया और कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी.
इस दौरान कर्मियों ने आइबीए के भ्रामक प्रचार पर नाराजगी जतायी. कहा कि नोटिस में तथ्यों को तोड़ कर पेश किया गया है. आंदोलन का नेतृत्व डीएन त्रिवेदी, पंजक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, अजय कुमार, विकास कुमार आदि कर रहे थे.
श्री त्रिवेदी ने बताया कि मांगें नहीं मानी गयी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. सात दिनों के बैंकिंग सप्ताह, विशेष वेतन के मूल वेतन में समायोजन और पेंशन अपडेशन की मांग को माने जाने तक कोई समझौता संभव नहीं दिखता. कहा कि कुछ कारणों से ग्रामीण बैंक शाखा के कर्मी शामिल नहीं हुए, जो 11 से 13 मार्च व घोषित एक अप्रैल से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होगे.
कार्यक्रम को धनंजय भारती, डीके दास, लीलाधर कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार, रामबरन सिंह, कृष्णा कुमार, अमीत कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार, राजीव रंजन वर्मा के अलावा सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी महेंद्र राम व शिक्षक नेता हरिचंद्र चौधरी ने भी संबोधित किया.