अपहृत छात्र मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से बरामद
मोतिहारी : छतौनी थाना के मठिया जिरात से अपहृत छात्र को पुलिस ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. छात्र अफजल खान बताया जाता है. गौरतलब है कि 12 जनवरी को जीवन पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ के चल रहे प्रायोगिक परीक्षा देने घर से निकला और गायब हो गया. पिता अफजल हुसैन खां ने […]
मोतिहारी : छतौनी थाना के मठिया जिरात से अपहृत छात्र को पुलिस ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. छात्र अफजल खान बताया जाता है. गौरतलब है कि 12 जनवरी को जीवन पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ के चल रहे प्रायोगिक परीक्षा देने घर से निकला और गायब हो गया.
पिता अफजल हुसैन खां ने अपहरण की आशंका जताते हुए छतौनी थाना में आवेदन दिया था. पूछताछ के दौरान छात्र ने बताया कि परिजन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर जोर दे रहे थे. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र ने बताया कि छात्र को बरामद कर लिया गया है, जिसे परिजन को सौंप दिया गया.