कोटवा : झपटमार गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों से आम लोगों में डर का माहौल है. इसी क्रम में मंगलवार को इसका शिकार अनिरुद्ध प्रसाद हो गए. मोतिहारी से आईसीआईसी बैंक से रुपये निकालकर अपनी पत्नी के साथ डुमरा अमवा गांव अपने घर लौट रहे थे. कोटवा दुर्गा चौक के समीप बाइक खड़ी कर बगल में समान खरीदने गए. बाइक के पास उनकी पत्नी कुमारी मिकी खड़ी थी.
एक लड़का आया और उनसे बोला कि आपका पैसा बगल में गिर हुआ है. वह बगल में गईं इसी बीच डिक्की से 35 हजार रुपये निकालने लगा. जब वह पीछे मुड़ी और उसे डिकी से रुपये निकालते हुए देख चिल्लाने लगी. देखते-देखते चोर भाग निकला. बाद में शोर सुन अपने बाइक के पास पहुचे
अनिरुद्ध प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
बंजरिया में पांच लाख के आभूषण की चोरी
मोतिहारी. शहर से सटे बंजरिया थाना के चिलवनिया से घर में काम कर रहे मजदूरों ने पांच लाख का आभूषण गायब कर दिया है. गृहस्वामी विवेक कुमार तिवारी ने मजदूरों से पूछ ताज के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. सभी मजदूर रामगढवा के हैं जो श्री
तिवारी के घर पर रहकर निर्माण कार्य कुछ दिनों से कर रहे थे. घटना मंगलवार दोपहर की है, जेवर गायब होने की भनक शाम को लगी तो मजदूरों को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.