15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के खिलाफ ट्रक चालकों ने की आगजनी, सड़क जाम

चिरैया : ओवरलोड बालू लदे ट्रक को पुलिस द्वारा जांच करने से गुस्साए ट्रक चालकों व बालू व्यापारियों ने थाना के समक्ष टायर जला कर मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिसके कारण कुछ देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घटना मंगलवार की […]

चिरैया : ओवरलोड बालू लदे ट्रक को पुलिस द्वारा जांच करने से गुस्साए ट्रक चालकों व बालू व्यापारियों ने थाना के समक्ष टायर जला कर मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिसके कारण कुछ देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घटना मंगलवार की है.

हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सड़क जाम हटवाया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बालू की आड़ में शराब की खेप चिरैया में आती है. वहीं परिवहन व खनन विभाग के नियमों की अनदेखी कर बालू व्यापारियों द्वारा ओवरलोड ट्रक मंगाया जाता है, जिसे चालक सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं. जिसके कारण हमेशा सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक जांच की गयी. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें